इंटरनेट ‘वरदान’ या ‘अभिशाप’ हिंदी निबंध

4.2/5 - (24 votes)

प्रस्तावना

इंटरनेट के बिना दुनिया के सारे काम रुक जाएंगे। आज के समय में इंटरनेट जैसा शक्तिशाली संचार  माध्यम नहीं है। इंटरनेट के सहारे हम अपने अनगिनत काम कर सकते है। इंटरनेट द्वारा हम कॉल कर सकते है और अपने परिजनों से जब चाहे  बात कर सकते है।  इंटरनेट ने सभी क्षेत्रों के काम को आसान कर दिया है।  इंटरनेट के बिना हम अपने जीवन की कल्पना तक नहीं कर सकते है। इंटरनेट ने जीवन के प्रत्येक क्षेत्रों में योगदान दिया है।  कोरोना संकटकाल में इंटरनेट ने कई दफतरो के काम , पैसो के लेन  देन और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दिया।

इंटरनेट का कनेक्शन जब कंप्यूटर के साथ जुड़ता है तो वह और अधिक फायदेमंद साबित हो जाता है। इंटरनेट द्वारा किसी भी तरह के सूचना का आदान प्रदान किया जा सकता है। इंटरनेट अब तक का सबसे बेहतरीन अविष्कार है जिसने मनुष्य के जीवन का स्वरुप बदल कर रख दिया है। इंटरनेट ने विश्वविद्यालय , विद्यालय और सभी संस्थानों के कार्य को सरल बना दिया है। आजकल लोगो को अपने व्यापार संबंधित कार्य करने के लिए बाहर मुलाकातें करने की ज़रूरतें नहीं है।  वह आसानी से इंटरनेट द्वारा वीडियो कॉन्फरेंसिंग कॉल , स्काइप , गूगल मीट से संपर्क साध सकते है।

इंटरनेट मनुष्य के लिए  वरदान है

इंटरनेट हमारे लिए वरदान से कम नहीं है।  आजकल विद्यार्थी कहीं से भी शिक्षा प्राप्त कर सकते है। यह इंटरनेट के कारण संभव हो पाया है। आजकल विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से किसी भी लोकप्रिय शिक्षा संस्थान से  शिक्षा प्राप्त  कर सकते है। इंटरनेट की स्पीड जितनी अधिक होती है , काम करने में उतनी ही सुविधा होती है।

इंटरनेट द्वारा किसी भी मरीज़ का रिकॉर्ड आजकल सरलता से प्राप्त हो जाता है। इससे चिकित्सा में आसानी  होती है। अगर कोई चिकित्सक विदेश में रहता है तो इंटरनेट के ज़रिये उनसे सलाह लिया जा सकता है। इंटरनेट द्वारा हम किसी भी तरह की जानकारी हासिल कर सकते है।

आजकल समाचार प्राप्त करने के लिए आपको अखबारो और मैगज़ीन के आने का इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं है।  बस आप जर्नल और समाचार  पत्र को गूगल पर टाइप करे ,आपके सामने वह पेज खुल जाएगा। आप आसानी से फिर उसे पढ़ सकते है। विद्यार्थियों को अपने प्रतियोगी परीक्षा या बोर्ड इत्यादि परीक्षा का परिणाम जानना है , तो वह इंटरनेट के माध्यम से जान सकते है।

इंटरनेट द्वारा बैंकिंग संबंधित  कार्य आसान हो गए है।  आजकल लोग  उत्पादों को खरीदने के लिए नेट बैंकिंग का उपयोग करते है।  ऑनलाइन पेमेंट जैसे गूगल पेय , पेय टीएम , फ़ोन पेय इत्यादि ऐप्प्स का इस्तेमाल किया जाता है। यह सारे पेमेंट ऐप्प सुरक्षित है।  बहुत ही कम समय में घर बैठकर लोग इंटरनेट की मदद से खरीदारी कर सकते है। इंटरनेट बैंकिंग की मदद से पैसा जमा करना , पैसे ट्रांसफर , मोबाइल रिचार्ज इत्यादि कार्य घर बैठे सरलता से हो जाते है। लोग इसलिए नेट बैंकिंग की सुविधा का भरपूर लाभ उठा रहे है। इंटरनेट के कारण इ कॉमर्स व्यवसाय को बहुत बढ़ावा मिला है। सबसे लोकप्रिय इ कॉमर्स कंपनी है फ्लिपकार्ट और अमेज़न।

इंटरनेट सिर्फ कंप्यूटर पर ही नहीं बल्कि मोबाइल के साथ जुड़कर भी फायदेमंद होता है। मोबाइल पर कई सारे ऐप्प्स  मौजूद है। आजकल एंड्राइड मोबाइल की सहायता से हर वह काम किया जा सकता है , जो लोग कंप्यूटर पर करते है। मोबाइल से जब इंटरनेट जुड़ जाता है तो कई प्रकार के कार्य चुटकियों में कर सकता है। लोग मोबाइल और इंटरनेट के ज़रिये व्यापार कर सकते है। कंपनियों ने कई तरह के विशेष ऐप्स को मोबाइल में डिज़ाइन किया है जैसे  शॉपिंग ऐप से लेकर रिचार्ज और पेमेंट ऐप इत्यादि।  जो कार्य पहले कंप्यूटर इंटरनेट द्वारा संभव था , अब एंड्राइड मोबाइल के एक क्लिक से आसान हो गया है। यह सब इंटरनेट की देन है।

इंटरनेट मनोरंजन का माध्यम भी है।  अब  हम ऑनलाइन गाने , सीरियल  और मूवीज सुन और देख सकते है। सोशल मीडिया आज के ज़माने में सबसे लोकप्रिय माध्यम है।  इसके ज़रिये  हम अपने विचारो को लोगो तक पहुंचा सकते है और विभिन्न पोस्ट करके अपने दोस्तों के साथ जुड़ सकते है।  फेसबुक , इंस्टाग्राम इत्यादि नामचीन सोशल मीडिया ऐप है।  इंटरनेट के ज़रिये हम वीडियो गेम इत्यादि खेल सकते है। इंटरनेट द्वारा लोग फ्रींलैंसिंग करके अपना रोजगार कर रहे है।  ऑनलाइन कई प्रकार के कार्य करके वह घर बैठे पैसे कमा सकते है।

इंटरनेट  एक बेहतरीन संचार का साधन है।  इंटरनेट के द्वारा हम चंद सेकण्ड्स में मेल करके सन्देश भेज सकते है। किसी प्रकार की कोई मीटिंग है वह इंटरनेट  द्वारा  की जा सकती है।  व्हाट्सप्प लाखो लोग इस्तेमाल कर रहे है।  इससे सन्देश भेजना  , कॉल और वीडियो कॉल आसानी से किया जा सकता है।  फेसबुक चैट और वीडियो कालिंग भी लोग आये दिन करते है।

इंटरनेट के माध्यम से बुकिंग करना सरल हो गया है।  पहले बुकिंग करने के लिए उस स्थान पर पहुंचना ज़रूरी होता था। आज इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन घर पर बैठ कर आप हवाई , रेल , बस यात्रा और होटल के टिकट बुक कर सकते है।

इंटरनेट के दुष्प्रभाव

इंटरनेट के ज़रिये आज कल लोग मित्रता करते है। कुछ लोग आजकल बिना सोचे समझे अपनी निजी चीज़ें साझा करते है और बाद में चलकर बैकमैलिंग जैसे अपराध सामने आते है।  इससे कई लोगो को परेशानी होती है और इससे मानसिक तौर पर तनाव उतपन्न होता है। इंटरनेट की लत युवाओ और बच्चो को ज़्यादा हो जाती है।  इससे उनके पढ़ाई पर असर पड़ता है।  उनका मन हमेशा फ़ोन की तरफ रहता है।  बच्चे इंटरनेट पर गेम्स खेलते है और कार्टून इत्यादि देखते है। इससे उनकी एकाग्रता पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उनका ध्यान पढ़ाई पर कम बल्कि इंटरनेट वीडियो गेम्स पर ज़्यादा रहता है।  कई बार इंटरनेट पर कोई स्टंट बच्चे देख लेते है और उसकी  नक़ल करने की चेष्टा में अपने आपको तकलीफ पहुंचा लेते है।

इंटरनेट पर हमेशा डाटा चोरी का खतरा बना रहता है।  कई कंपनियों का प्रत्येक वर्ष डाटा चोरी होता है। इससे करोड़ो रूपए का नुकसान होता है। डाटा चोरी से बचने के लिए हर साल उपाय किये जाते है। मगर डाटा चोरी की समस्या अब भी बनी हुयी है। इंटरनेट पर कई तरह की गैरकानूनी अपराध हो रहे है। आंतकवाद संबंधित गैरकानूनी सूचना देने के लिए इंटरनेट का उपयोग किया जाता है।

इंटरनेट का उपयोग करके लोग निजी जानकारी प्राप्त करके कुछ लोग  पैसे लूट लेते है । देश की सुरक्षा व्यवस्था को गैर कानूनी तौर पर जानने के लिए इंटरनेट का उपयोग बाहर देश में रहने वाले  जासूस करते है। इंटरनेट पर ज़रूरी दस्तावेज़ों की चोरी आये दिन होती रहती है।  ऐसे अपराध बेहद खतरनाक होते है।

इंटरनेट पर बच्चे और कई बार युवा भी लगातार वीडियो गेम खेलते रहते है। अगर वह गेम से आउट हो जाए तो वह परेशान और चिड़चिड़े  हो जाते है।  इंटरनेट पर अश्लील  चीज़ें बेचकर कई लालची लोग पैसे कमा रहे है। इससे बच्चो और युवाओ पर दुष्प्रभाव पड़ता है। अश्लील चीज़ों को इंटरनेट पर प्रतिबन्ध लगाने की ज़रूरत है।

इंटरनेट के आ जाने पर लोग सोशल मीडिया पर दोस्त बनाने में ज़्यादा व्यस्त रहते है और अपनों को समय नहीं देते है।  इंटरनेट पर ज़्यादातर लोग सक्रीय रहते है और अपने खाली समय में इंटरनेट पर ही वक़्त बिताते है। सोशल मीडिया जगत में खोये रहते है और इसलिए परिवार से दूर हो जाते है।  उनके व्यवहार में परिवर्तन देखने को मिलता है।

आजकल बच्चे बाहर जाकर खेलने से अधिक मोबाइल में वीडियो गेम खेलना ज़्यादा पसंद करते है।  इससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। अधिकतर समय इंटरनेट चलाते रहते है और समय की बर्बादी भी होती है।

निष्कर्ष

जैसे एक सिक्के के दो पहलु होते है। वैसे इंटरनेट के फायदे और नुकसान दोनों है।   इंटरनेट के बिना हम अपने जीवन की कल्पना तक नहीं कर सकते है। इंटरनेट की वजह से दुनिया ने तरक्की कर ली है और लोगो के दैनिक कार्य भी सरल हो गए है।  इंटरनेट को सीमित मात्रा में अर्थात जितना ज़रूरत हो उतना ही उपयोग करना चाहिए वरना इसके दुष्परिणाम देखे जा सकते है। इंटरनेट विज्ञान द्वारा दिया गया लाजवाब  आविष्कार है।  इंटरनेट का सही इस्तेमाल मनुष्य को अच्छे राह पर ले जाएगा। इंटरनेट का उपयोग मनुष्य को सदैव सोच समझकर करना चाहिए।

Leave a Comment