सड़क सुरक्षा हमारे जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण विषय है। आजकल नए आयु वर्ग के लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर अधिक जागरुकता लाने के लिए इस विषय को शिक्षा, सामाजिक आदि जैसे कई तरह के क्षेत्रों से जोड़ा गया है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में सड़क यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। आज हम इस लेख में सड़क सुरक्षा पर निबंध पर पूरी जानकारी देंगे।
सड़क सुरक्षा
सड़क सुरक्षा एक प्रकार का उपचार है, जिससे सड़क दुर्घटना में लोगों को चोट लगने या मौत होने जैसी घटनाओं को कम करने का प्रयत्न किया जाता है। सड़क हादसों और चोट के मामलों की संख्या को कम करने के साथ-साथ सभी आयु वर्गों के लोगों को सावधान और सुरक्षित होने के लिये सड़क सुरक्षा बहुत जरूरी है।
सड़क सुरक्षा के नियम
1. सड़क पर चलते समय हमेशा लेफ्ट साइड का ही उपयोग करें।
2. वाहन चालक धीमी गति से चलाने वाले वाहनों को अपना वाहन बायी ओर और तेज गति से चलाने वाले वाहन को दायी ओर चलना चाहिए।
3. वाहन चालक को तेज गति से वाहन नहीं चलना चाहिए।
4. अगर आप सड़क पार कर रहे है, तो कभी-भी दौड़ते हुए सड़क पार ना करें।
5. गाड़ी चलाते वक्त मोड आने पर इंडिकेटर का प्रयोग करना चाहिए।
6. सड़क पर चलते दौरान Street Lights और Traffic Signal का पालन करना चाहिए।
7. लाल बत्ती जलने पर फौरन रुक जाए और येलो लाइट होने पर रुके रहे और ग्रीन लाइट होने का इतंजार करें। जब ग्रीन लाइट हो जाए, तब ही चौराहा क्रोस करें।
8. गाड़ी चलाते वक्त गाड़ी में लगे शीशे का हमेशा का प्रयोग करें, जिससे कि आपके पीछे से आने वाली गाड़ियों से आप सावधान रहे।
9. शराब पीकर कभी-भी वाहन ना चलाए।
10. पैदल चल रहे है, तो हमेशा फुटपाथ का प्रयोग करें, अगर सड़क पर फुटपाथ नहीं हो, तो हमेशा अपने लैफ्ट साइड का प्रयोग करें।
11. 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों वाहन का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
12. गाड़ी चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ वाहन के सभी जरुरी पेपर्स को अपने साथ रखें।
13. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, और गाने ना सुने।
14. बाइक और स्कूटी चलाने वालों को मजबूत हेलमेट पहनना चाहिए।
15. कार चलाने के दौरान हमेशा सीट बेल्ट लगाना चाहिए।
सड़क हादसों के प्रमुख कारण
1. सड़कों पर गड्ढे और सड़कों की दयनीय स्थिति होना।
2. लोगों का ट्रैफिक रूल्स को अनदेखा करना।
3. बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के बिना वाहन का प्रयोग करना।
4. तेज रफ्तार से वाहन चलाना।
5. सड़क पर दूसरी गाड़ियों से आगे निकलने की होड़।
6. मुख्य कारण ट्रैफिक सिगंलस की जानकारी ना होना।
7. शराब पीकर गाड़ी चलाना।
8. पैदल चलने वाले लोगों का अचानक या भाग-भागकर सड़क पार करना।
9. वाहन चालकों का इनडिकेटर का उपयोग ना करना।
सड़क सुरक्षा का महत्व
सड़क सुरक्षा का मुद्दा हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण विषय है, जिसका पालन वाहन के संचालकों, यात्रियों और पैदल चलने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया जाना चाहिए। रिपोर्ट से अनुसार, युवाओं की मृत्यु का मुख्य कारण सड़क यातायात के हादसे है, जिसमें 15 साल से लेकर 29 वर्ष की आयु के लोग शामिल है।
सड़क सुरक्षा सप्ताह
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हर वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इस दौरान देशभर में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाता है। सड़क सुरक्षा हफ्ते में ट्रेफिक पुलिस, सामाजिक संगठन और स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जन जागरूकता के लिए पोस्टर, नारे, स्लोगन आदि का प्रयोग कर लोगों को जागरूक किया जाता हैं।
सड़क सुरक्षा में सर्वोच्च न्यायालय
सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2014 में सड़क सुरक्षा पर ड्रंक ड्राइविंग पर नियंत्रण के लिए राजमार्गों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी। साथ ही देशभर में हेलमेट पहनने पर कानून लागू करने का भी निर्देश दिए थे। समिति ने सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में लोगों में जागरूकता पैदा करने के महत्त्व पर बल दिया। साल 2017 में सर्वोच्च न्यायालय ने सड़क सुरक्षा के संबंध में कई निर्देश जारी किए थे। जैसे एक राज्य सड़क सुरक्षा परिषद का गठन करना, सड़क सुरक्षा कोष की स्थापना करना, सड़क सुरक्षा कार्ययोजना की अधिसूचना जारी करना, जिला सड़क सुरक्षा समिति का गठन करना, स्कूलों के शैक्षणिक कोर्स में सड़क सुरक्षा शिक्षा शामिल की गई है।