मेरी गर्मियों की छुट्टियों पर निबंध

Rate this post

गर्मी की छुट्टियां छात्रों के लिए बेहद खास होती है। बच्चे पूरे साल गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार करते है। इस दौरान वह अपने परिवार के साथ कहीं-न-कहीं घूमने जाते है और आस-पास की दुनिया से और भी ज्यादा रुबरू होते है। चलिए आज हम आर्टिकल में मेरी गर्मियों की छुट्टी की यात्रा पर ही निबंध लिखेंगे और जानेंगे इसके फायदों के बारे में… आइए शुरुआत करते है मेरी गर्मियों की यात्रा पर निबंध।

गर्मियों की छुट्टी की यात्रा की आवश्यकता

छात्रों के लिए गर्मियों की छुट्टियां उनके जीवन की सबसे खुशी होती है। वह दैनिक जीवन में स्कूल और घर से अलग जगह जाते है, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक दोनों विकास होता है। गर्मी की छुट्टियों की अवधि 45 दिन की होती है। इस दौरान बच्चों को स्कूल से बड़ा ब्रेक मिलता है। गर्मियों की छुट्टियां सरकार द्वारा रखी जाती है।

गर्मियों की छुट्टियां क्यों है जरूरी

स्कूल हो या फिर कॉलेज गर्मियों की छुट्टियां सब की रहती है। गर्मी ज्यादा पड़ने पर कई सरकारी दफ्तर भी बंद रहते हैं। गर्मियों के छुट्टियों की जरूरत इसीलिए है, क्योंकि विद्यार्थी स्कूल और कॉलेज में लंबे समय तक लगातार पढ़ाई के तनाव के बीच रहते हैं। गर्मियों की छुट्टी में यात्रा पर जाने से बच्चे हो या फिर बढ़े सभी तनाव से दूर रहते है।

गर्मियों की छुट्टियों के क्षण

घूमना हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। गर्मियों की छुट्टिया नई-नई जगह घूमने का सबसे बेहतरीन समय माना जाता है। इस दौरान आप जहां-जहां जाना चाहते है, वहां घूम सकते है। वहीं, घूमना शरीर के लिए बहुत जरूरी है। भ्रमण के दौरान व्यक्ति अपनी तनावपूर्ण जिंदगी को दोबारा मनोरंजक, खुशमहय बना सकता है। कई-कई स्कूल और विश्वविद्यालय ऐसे भी है, जो स्टूडेंट्स को छुट्टियों में घूमने के लिए किसी हिल स्टेशन या फिर किसी हिस्टोरिकल प्लैस पर ले जाते है, जिससे स्टूडेंट्स को कुछ अच्छा और नया सीखने को मिलता है और उनका मनोरंजन भी हो सकता है।

गर्मी की छुट्टी के लिए सुझाव

  1. यात्रा की योजना बनाए
  2. ग्रीष्म शिविर
  3. तैरना
  4. हॉबी क्लासेस
  5. प्रकृति का आनंद लें

यात्रा की योजना बनाए

गर्मियों के छुट्टी पर घूमने जा रहे है, तो पहले से ही अपनी यात्रा की योजना बना लें, जिससे यात्रा के दौरान ज्यादा दिक्कतों का समाना न करना पड़े।

ग्रीष्म शिविर

घूमने से पहले किताबों से, या फिर पत्रिकाओं से थोड़ी खोज-बीन कर लें कि दोस्तों, परिवार आदि के साथ में और गर्मी की छुट्टियां बिताने में ज्यादा आनंद कहां आएंगे।

तैरना

देश में गर्मी तो भयानक रूप ले लेती है। ऐसे में अगर आप चाहे तो पूल के ठंडे पानी में तैरना और परिवार, दोस्तों के साथ पूल गेम खेलने के लिए भी जा सकते है। इससे आपके छुट्टी के दिन काफी अच्छे बीत सकते है।

हॉबी क्लासेस

छुट्टियों हमेशा कुछ नया और मजेदार करने की सोचे। आपकी जिस-जिस चीज में हॉबी हो जैसे- गायन, नृत्य, चित्रकला, फोटोग्राफी या खेल-कुद आदि उस रूचि की कक्षाओं में शामिल होंकर अपने हुनुर को और निखारे। इससे आपकी छुट्टियां मेजदार बीतेगी ही साथ के साथ आपकी कला में भी आपकी रूची बढ़ेगी।

प्रकृति का आनंद लें

हमारी प्रकृति बहुत ही खूबसूरत है। स्कूल, ऑफिस, कॉलेज के दौरान ज्यादा वक्त नहीं मिल पाता प्रकृति की सुंदरता को निहारने का। ऐसे में आप गर्मियों की छुट्टियों में हील स्टेशन या जो भी जगह आपको पसंद है, वहां जाकर प्रकृति की खूबसूरती का आनंद ले सकते है।

गर्मियों की छुट्टी की यात्रा के लाभ

हर किसी व्यक्ति को गर्मियों की छुट्टी पर यात्रा करना पसंद होता है। इस दौरान बच्चे हो या फिर बड़े हर कोई कुछ नया सीख सकता हैं। घूमना केवल घूमना ही नहीं होता है। इसमें लोग नई-नई चीज़ों के बारे में जानते है, नई-नई भाषा सीखते है, अलग तरह के तौर-तरीके सीखते है। वहीं, कई लोग शहरों में रहते है, वह छुट्टी के समय ही अपने परिजनों के पास गांव में जा पाते है। इससे उनकी पुरानी यादे ताजा होती है। साथ ही अगली पीड़ी भी अपने पुराने तौर-तरीके से रुबरू होती है। परिवार के पास जा कर व्यक्ति अपनी परेशानियों भूल जाता है।

आज के दौर में मोबाइल फोन हर किसी के पास के है। आप छुट्टियों में म्यूजियम, ज़ू,, पार्क आदि जगह जाकर अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकते है। और फोन से फोटो खींचकर याद के तौर पर रख सकते है।

Leave a Comment