मोबाइल पर निबंध

दोस्तों, वर्तमान समय में मोबाइल फोन हर किसी की आवश्यकता बन चुका है। यही कारण है कि आजकल विद्यालयों में निबंध से जुड़े विषयों में मोबाइल फोन से संबंधित विषयों को भी जोड़ा जाने लगा है। दरअसल इस विषय के भी अपने कुछ लाभ और हानियां हैं। जिन्हें निबंध के जरिए समझा जा सकता है। आज हम अपने आर्टिकल के जरिए आपको मोबाइल विषय पर निबंध बताने जा रहे हैं। जो कि प्रत्येक विद्यार्थी के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। तो आइए जानते हैं मोबाइल विषय पर निबंध…

प्रस्तावना

प्राचीन समय में एक दूसरे को संदेश भेजने के लिए संदेशवाहकों का प्रयोग किया जाता था। संदेश भेजने के लिए प्राचीन समय में राजा महाराजा कबूतर का सहारा लिया करते थे। लेकिन समाज में जिस प्रकार से प्रगति होती चली गई उसी प्रकार से हर क्षेत्र में क्रांति भी अाई। मोबाइल का आविष्कार होने के बाद संदेशों का आदान प्रदान बेहद सरल हो गया। आज के समय में हर किसी के लिए मोबाइल फोन एक बेहद आवश्यकता की चीज बन चुकी है।

मोबाइल फ़ोन का आविष्कार

मोबाइल फ़ोन का आविष्कार मार्टिन कूपर नामक एक अमेरिकी इंजीनियर ने किया था। उन्होंने 3 अप्रैल 1973 के दिन अपने इस अद्भुत आविष्कार को दुनिया के पेश किया था। सबसे पहले मोबाइल फोन को दुनिया के बाजार में लाने का काम मोटोरोला नामक कंपनी ने किया। मार्टिन कूपर सन 1970 में इस मोटोरोला कंपनी से जुड़े थे।

हालांकि उस समय यह कंपनी वायरलेस फोन की तकनीक पर काम कर रही थी। उनकी 3 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद अन्ततः सन 1973 में जाकर इसका आविष्कार हुआ। 10 वर्षों बाद सन 1983 में इसे बाजारों में लाया गया। इसका वजन उस समय लगभग 2 किलोग्राम था। एक बार चार्ज करने के बाद इसे लगभग 30 मिनट तक उपयोग में लिया जा सकता था। भारत मे इसे 31 जुलाई, 1995 के दिन लाया गया।

मोबाइल फोन के लाभ

आज दुनिया के लगभग 500 करोड़ से भी अधिक लोग मोबाइल फ़ोन का उपयोग कर रहे है। आज पुराना मोबाइल फोन नए स्मार्ट फ़ोन में बदल गया है। आज विश्व के सभी देशों की तरक्की मोबाइल फ़ोन की वजह से लगातार बढ़ रही है। यदि भारत की बात करें तो मोबाइल फ़ोन की वजह से भारत के विकास में 16 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। मोबाइल फ़ोन की वजह से इंटरनेट का उपयोग करना बहुत ही आसान हो गया है।

मोबाइल फ़ोन के माध्यम से आज हम दुनिया के किसी भी कोने में स्थित व्यक्ति से बात कर सकते है। आज मोबाइल फ़ोन ने टेलीविजन व कंप्यूटर की जगह भी ले ली है। अब मोबाइल फ़ोन के माध्यम से आप इंटरनेट का उपयोग आसानी से कर सकते है। आज हम वीडियोकॉल के माध्यम से सामने वाले व्यक्ति का चेहरा भी देख सकते है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि वास्तव में मोबाइल फोन ने हमारी जिंदगी बहुत आसान बना दी है।

मोबाइल फ़ोन के नुकसान

प्रकृति का नियम है कि जो वस्तु लाभदायक है उसमें कुछ ना कुछ हानियां भी छुपी होती है। इसी प्रकार मोबाइल फोन भी कितना लाभकारी है उतना ही हानिकारक भी है। मोबाइल फोन का अधिक प्रयोग करने से व्यक्ति की आंखें कमजोर हो जाती है और उसके स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है।

मोबाइल फोन के जरिए अधिकतर लोग मानसिक परेशानियों से जुड़ना शुरू हो गए हैं। मोबाइल फोन हर किसी के लिए इतना महत्वपूर्ण हो चुका है कि किसी की मदद करने के बजाय भी आज लोग उसकी वीडियो बनाकर शेयर करना ज्यादा जरूरी समझते हैं। मोबाइल के अधिक उपयोग से बच्चों की स्मरण शक्ति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।

निष्कर्ष

बेशक, मोबाइल फोन आज हमारी मूलभूत आवश्यकताओं में से एक बन चुका है लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि किसी भी चीज की अति हमारे लिए हानिकारक होती है। मोबाइल फ़ोन के बहुत फायदे है, तो कुछ नुकसान भी है। मोबाइल फ़ोन ने बहुत से कार्यों को आसान कर दिया है। लेकिन, समय के साथ इसकी वजह से कईं बीमारियां भी देखने को मिल रही है। इसलिए हमें मोबाइल फ़ोन का उपयोग जरूरत के अनुसार कर देना चाहिए।

Leave a Comment