वैश्विक स्तर पर 5G के प्रभाव पर निबंध

Rate this post

भारत के कोने-कोने तक आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो इंटरनेट के बारे में नहीं जानता हो और इसका इस्तेमाल नहीं करना आता हो। अब तो सरकारी दफ्तरों के काम भी ज्यादातर इंटरनेट के जरिए से ही होते है। वर्तमान समय में हम सभी 4G तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं और अब आगे हम धीरे-धीरे 5G तकनीक के ओर अग्रसर हो रहे हैं। आज हम आर्टिकल में वैश्विक स्तर पर 5G के प्रभाव के बारे में बात करेंगे। साथ ही 5G नेटवर्क से जुड़ी सारी जानकारी भी साझा करेंगे।

5G का क्या मतलब है?

दुनिया में अब तक 1G से लेकर 5G टेक्नोलॉजी आ चुकी है। कई लोगों को G का मतलब नहीं पाता होता है। बता दें, G का तात्पर्य जनरेशन से होता है। जनरेशन को हिंदी भाषा में पीढ़ी कहा जाता है। G के आगे दिए गए नंबर पर पता चलता है कि हम कौन-से जनरेशन की टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रहे है। भारत धीरे-धीरे नई तकनीक की ओर अग्रसर होता जा रहा है।

5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी फायदे

  1. 5G से ऑटो मोबाइल के जगत में औद्योगिक उपकरण एवं संसाधन यूटिलिटी मशीन संचार और आंतरिक सुरक्षा भी पहले के मुकाबले और बेहतर, विकसित होने के साथ-साथ इनके बीच में संबद्धता की वृद्धि होगी।
  2. 5G तकनीक सुपर हाई स्पीड इंटरनेट की कनेक्टिविटी प्रदान करने के साथ-साथ यह कई महत्वपूर्ण स्थानों में उपयोग में लाया जाएगा।
  3. 5G के तकनीक की वजह से ड्राइवरलेस कार, हेल्थ केयर, वर्चुअल रियलिटी, क्लाउड गेमिंग के क्षेत्र में नए-नए विकासशील रास्ते खुलते चले जाएंगे।
  4. 5G की तकनीक ने करीब 13.1 ट्रिलियन डॉलर ग्लोबल इकोनामी को आउटपुट प्रदान कर दिया है। इसकी वजह से दुनिया भर में करीब 22.8 मिलियन के नए जॉब अवसर विकसित हो रहे हैं।
    5G नेटवर्क स्पीड
    इस नई तकनीक की स्पीड करीब एक सेकंड में 20gb के आधार पर इसके उपभोक्ताओं को प्राप्त होगी। इस तकनीक के आ जाने से टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए सभी कार्यों में तेजी आएगी।
    5G पर वैश्विक प्रगति
  5. वैश्विक दूरसंचार कंपनियों द्वारा पहले ही 5G नेटवर्क का निर्माण शुरू किया जा चुका है और अब इसे कई देशों में लोगों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।
  6. संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपने 50 शहरों में 5G की शुरुआत की है।
  7. दक्षिण कोरिया ने 5G को लगभग 85 शहरों में शुरू किया गया है।
  8. जापान और चीन ने भी 5G मोबाइल सेवा का परीक्षण शुरू कर दिया है।

5G का क्यों किया जा रहा है विरोध

भारत में जिस प्रकार वैज्ञानिक समुदाय 5G का विरोध कर रहा है। इसी प्रकार यूरोप में भी 244 वैज्ञानिकों द्वारा 5G का 5G अपील नाम से ऑनलाइन विरोध किया जा रहा है। यह वैज्ञानिक 5G की शुरुआत को तब तक टालने की मांग कर रहे हैं, जब तक कि मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण पर इसके संभावित खतरों की जांच स्वतंत्र वैज्ञानिकों द्वारा नहीं कर ली जाती। बता दें, 5G तकनीक का प्रयोग करने वाले क्षेत्रों में अभी तक कई जानवरों और पक्षियों की मौत हो चुकी है। मगर अभी तक इन मौतों की कोई वैज्ञानिक पुष्टि नहीं हुई है।

क्या 5G आपके लिए जरूरी है या नहीं?

यदि हम 4G की बात करें तो यह आज के समय में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला नेटवर्क है और इसकी कम कीमत होने के साथ-साथ इसकी स्पीड भी बेहतर होती है। वहीं, अब 5G की बात करें तो अभी के समय के लिए या हमारे लिए जरूरी नहीं है क्योंकि इसकी कीमत ज्यादा होने के साथ-साथ इसे यूज करने के लिए हमें नए डिवाइस को को खरीदना होगा। बिना डिवाइस को खरीदे हम इसका प्रयोग नहीं कर सकते है।

निष्कर्ष

5G नेटवर्क की मदद से हमारे नेटवर्क का अनुभव अलग होगा। मगर इसका यूज करने में अभी समय लग सकता है। 5G नेटवर्क का प्रयोग करने से पशु-पक्षी से लेकर मानव के जीवन से लेकर दिमागी विकास पर भी असर पड़ सकता है। कई देश में 5G नेटवर्क की सेवाएं इस्तेमाल की जा रही है। मगर अभी भारत में इसका प्रयोग कहीं नहीं किया गया है।

Leave a Comment