5G से लाभ और हानि पर निबंध

Rate this post

आजकल के समय में इंटरनेट का उपयोग हर व्यक्ति कर रहा है। शहर ही नहीं बल्कि गांव तक इंटरनेट की उपयोगिता बढ़ती जा रही है। अभी तक हम इंटरनेट के 4G तकनीक का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन अब हम इंटरनेट के 5G तकनीक के इस्तेमाल की ओर आगे बढ़ चुके हैं। अतः आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इंटरनेट के 5G नेटवर्क से जुड़े एक विषय “5G से लाभ और हानि पर” निबन्ध लेकर आएं हैं। इस निबंध के माध्यम से आपको 5G से जुड़ी कुछ खास व महत्वपूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त होगी।

तो चलिए जानते हैं, “5G से लाभ और हानि” विषय पर निबंध….

प्रस्तावना

दुनियाभर में अब तक 1G से लेकर 5G तक की टेक्नॉलाजी आ चुकी है। सरल शब्द में कहें तो अब तक हमने इंटरनेट की 1G, 2G, 3G, 4G पीढ़ी (Generation) का इस्तेमाल किया और अब हम 5G पीढ़ी की ओर आगे बढ़ चुके हैं। 5G की टेक्नोलॉजी दूरसंचार की टेक्नोलॉजी से संबंध रखती है। अब तक जितने भी टेक्नोलॉजी दूरसंचार के क्षेत्र में आ चुके हैं, उनके मुकाबले में यह तकनीक काफी नई और तीव्रता से कार्य करने वाली तकनीक है।

भारत में 5G नेटवर्क तकनीक

छठवें स्थान पर दुनिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी जी ने 5G तकनीक को हमारे भारत देश में 2021 के दूसरी छमाही में ग्राहकों की सेवा के लिए लांच करने का वादा किया था। अंबानी जी ने यह तकनीक सभी वर्गों के हाथों तक पहुंचे इसके लिए इसे आसान, सुलभ एवं सस्ता करने की आवश्यकता को ध्यान रखने हुए काम किया। जिसके परिणास्वरूप वर्तमान भारत ने भी 5G
तकनीक की क्षमता को हासिल कर लिया है।

5G तकनीक के फायदे

  1. यह नेटवर्किंग तकनीक सुपर हाई स्पीड इंटरनेट की कनेक्टिविटी प्रदान करती है। इस टेक्नोलॉजी आ जाने से कनेक्टिविटी मे और भी ज्यादा विकास एवं शुद्धता प्राप्त होगी।
  2. 5G के तकनीक की वजह से ड्राइवरलेस कार, हेल्थ केयर, वर्चुअल रियलिटी, क्लाउड गेमिंग के क्षेत्र में नए-नए विकासशील रास्ते खुलते चले जाएंगे।
  3. क्वॉलिकम के अनुसार अभी तक 5G की तकनीक ने करीब 13.1 ट्रिलियन डॉलर ग्लोबल इकोनामी को आउटपुट प्रदान कर दिया है।
  4. 5 जी की वजह से दुनिया भर में करीब 22.8 मिलियन के नए जॉब अवसर विकसित हो रहे हैं।
  5. इस नई तकनीक की स्पीड करीब एक सेकंड में 20gb के आधार पर इसके उपभोक्ताओं को प्राप्त होगी।
  6. इस तकनीक के आ जाने से टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए सभी कार्यों में तेजी से विकास होगा और सभी कार्य आसानी से काफी फास्ट स्पीड में किए जा सकेंगे।
  7. 5G की तकनीक के आ जाने से अब डिजिटल इंडिया को एक नई दिशा प्राप्त हुई है।
  8. भारत देश में 5जी के आ जाने से देश की जीडीपी और अर्थव्यवस्था में काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं।

5G तकनीक के नुक़सान

तकनीकी शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों के अनुसार एक शोध में पाया गया कि 5G तकनीक की तरंगे दीवारों को भेदने में पूरी तरीके से असक्षम होती है। इसी के कारणवश इसका घनत्व बहुत दूर तक नहीं जा सकता है और इसी के परिणाम स्वरूप इसके नेटवर्क में कमजोरी पाई गई।

दीवारों को भेदने के अलावा इसकी तकनीक बारिश, पेड़ पौधों जैसे प्राकृतिक संसाधनों को भी भेदने में पूरी तरीके से असक्षम सिद्ध हुई है।

5G तकनीक में जिन किरणों का उपयोग किया जा रहा है, उनका परिणाम काफी घातक सिद्ध हो रहा है।

कई बड़े-बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह भी कहा गया कि 5G तकनीकी टेक्सटिंग के कारण है कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण की उत्पत्ति का कारण भी 5G तकनीकी को बताया गया।

हालांकि डब्ल्यूएचओ ने यह साफ कर दिया है कि कोरोना संक्रमण उन देशों में भी है जहां पर 5G तकनीकी टेस्टिंग नहीं हुआ है ऐसे में ऐसी तकनीक को कोरोना संक्रमण का एकमात्र कारण बताना मिथ्य है।

उपसंहार

दुनिया में इंटरनेट के क्षेत्र में तेजी से प्रगति होती जा रही है। सर्वप्रथम 5G तकनीक को साउथ कोरिया में सैमसंग के नए स्मार्टफोन 5G के साथ लॉन्च किया गया है। समस्त शोधकर्ताओं के अनुसार, जब 5जी की तकनीक अपने विकट रूप पर काम करेंगी तब संपूर्ण विश्व में प्रगति की लहर दौड़ पड़ेगी।

Leave a Comment