BA के बाद क्या करें?-Career Options after B.A

B.a. करने के बाद कौन सा कोर्स (Career Options after BA) आपको करना चाहिए इसके बारे में अगर आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए है अधिकांश छात्र B.A करने के बाद इस कंफ्यूजन में जाते हैं कि उनको कौन सा कोर्स करना चाहिए जिसे पूरा करने के बाद उन्हें Job मिल सके हालांकि हम आपको बता दें कि अगर आप केवल ग्रेजुएशन पास करने के बाद उस के माध्यम से नौकरी प्राप्त करना काफी कठिन है क्योंकि आप लोगों को मालूम है कि आज के कंपटीशन के मार्केट में आपके पास कोई अतिरिक्त प्रोफेशनल या टेक्निकल डिग्री होना आवश्यक है तभी जाकर आपको नौकरी मिल पाएगी इसलिए आज के आर्टिकल में Career Options after BA संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी आपके साथ साझा करेंगे इसलिए अनुरोध है कि हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहें

BA के बाद क्या करें?

Table of Contents (विषय सूची)

Career Options After B.A.

B.a. करने के बाद आप निम्नलिखित प्रकार के करियर ऑप्शन का चयन कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

Degree in M.A
अधिकांश छात्र b.a. डिग्री प्राप्त करने के बाद मास्टर डिग्री के लिए एडमिशन करवाते हैं ऐसे में आपने भी दिए कर लिया है तो आप तो मास्टर डिग्री कोर्स कर शिक्षक जैसे नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो Post Graduate Programme Business Analysis का कोर्स कर सकते हैं | कोर्स की आबादी 6 महीने की होती है और कोर्स का अंतर्गत आपको बिजनेस से जुड़ा हुआ जटिल समस्याओं को कैसे हल करना है उसके बारे में जानकारी दी जाती है हम आपको बता दें कि M. Aनिम्नलिखित प्रकार के क्षेत्र में पूरी कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

● English,
● Hindi
● Political Science
● Journalism, Mass Communication,
● Regional and Foreign Languages,
● Fine Arts,
● Media,
● History
● Philosophy, etc

Master of Business Administration (MBA)

B.a. करने के बाद एमबीए की पढ़ाई कर सकते हैं जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि एमबीए करने के बाद आपको बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब के ऑफर मिलेंगे और यहां पर सैलरी भी अच्छी कर से मिलती है | MBA course 2 सालों का होता है हालांकि एडमिशन करवाने के लिए आपको cat / mat प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी तभी जाकर आप का दाखिला एमबीए के कोर्स में हो पाएगा

Bachelor of Education Courses After BA
यदि आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो आप सभी बीए की डिग्री प्राप्त करने के बाद Bachelor of Education ( B.E.D) के कोर्स में दाखिला ले सकते हैं जिसे पूरा करने के बाद आप किसी भी स्कूल में शिक्षक Exam लिए योग्य माने जाएंगे हालांकि कोर्स 3 से 4 साल की होती है | जब आप बेड की डिग्री हासिल कर लेंगे तो आपको शिक्षक बनने के लिए शिक्षक प्रवेश परीक्षा such as TET, CTET, पास करना होगा तभी जाकर आप प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षक बन पाएंगे

Postgraduate professional Diploma Courses After BA
BA प्राप्त करने के बाद आप चाहे तो प्रोफेशनल कोर्स में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं इन कोर्स को पूरा करने के बाद आपको किसी भी बड़ी कंपनी में नौकरी मिल जाएगी आप कौन-कौन से क्षेत्र में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं उसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं-

:
● Digital Marketing
● International Business
● Hotel Management
● Business
● Finance
● Human Resources
● Fashion Designing
● Interior Designing इत्यादि

Designing & Fine Arts Courses After BA
BA डिग्री अगर आपने पूरी कर लिया है तो आप चाहे तो डिजाइनिंग और फाइन आर्ट संबंधित कई प्रकार के कोर्स कर सकते हैं हम आपको बता दें कि आज के समय में डिजाइनिंग और फाइन आर्ट संबंधित क्षेत्र में नौकरी की भरमार है और यहां पर आज लोगों को अच्छा खासा वेतन भी मिलता है |

● Industrial Design
● Design Computing
● Architectural Design
● Fashion and Textile Design
● Shoe Designing
● Leather Designing
● Graphic Designing
● House Design

Law Courses After BA
यदि आप वकील बनना चाहते हैं तो आप अपने बीए की डिग्री के बाद कानून संबंधित कोर्स में दाखिला करवा सकते हैं हालांकि हम आपको बता दें कि अगर आप कानून के क्षेत्र में एडमिशन करवा रहे हैं तो आपको इसका एंट्रेंस एग्जाम कॉमन लॉ एडमिशन परीक्षा टेस्ट (CLAT आपको बात करना होगा तभी जाकर आपका दाखिला कानून संबंधित मास्टर या पोस्टग्रेजुएट कोर्स में हो पाएगा कानून संबंधित कोर्स की अवधि 2 साल से लेकर 5 साल के बीच होती है |

High-Paying Jobs after BA
B.a. डिग्री पास करने के बाद आपको अधिक सैलरी वाले नौकरी आसानी से मिल जाएंगे जिनमें आपको वेतन भी अच्छा खासा दिया जाएगा उन सभी का विवरण हम आपको नीचे दे रहा है-

● Teacher/Professor
● Graphic Designer
● Fashion Designer
● Video Editor
● Filmmaker
● Interior Designer
● PO/Clerk Jobs
● Content Writer
● Copywriter
● Human Resources Manager
● Business Development Manager
● News Journalist
● Executive Manager
● Digital Marketing Manager
● Government Jobs in Civil Services, Indian Railways, Defence Services, Indian Foreign Services
● Bank PO/Clerk Jobs इत्यादि

Government job after BA
हम आपको बता दें कि जिन लोगों ने अभी 1 डिग्री प्राप्त चली है वह कई प्रकार के सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं अब आपके मन में सवाल आएगा कि कौन-कौन से सरकारी नौकरी है जिससे आप B.A डिग्री करने के बाद प्राप्त कर सकते हैं आईए जानते हैं-

● Banking Exams, IPCC, SBI PO
● Defence Services like Indian Army
● CDS (Civil Defence Services)
● Indian Airforce (AFCAT)
● State Public Services
● Indian Foreign Services
● Civil Services
● Indian Railways (RRB exams)
● IPS, IAS, IRS
● SSC exams
● Banking Exams, IPCC, SBI PO

निष्कर्ष
उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वार लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा ऐसे में आर्टिकल संबंधित कोई भी सवाल या पास ना तो आप हमारी कमेंट बॉक्स में आकर पूछे हम आपके सवालों का जवाब अवश्य देंगे तब तक धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में

1 thought on “BA के बाद क्या करें?-Career Options after B.A”

Leave a Comment