पत्र पत्रिकाओं के लाभ/महत्व पर निबंध

पत्र पत्रिका के लाभ / पत्रिका का महत्व / पत्र पत्रिका पर निबंध।

प्रस्तावना: पत्र-पत्रिकाएं कहो या समाचार पत्र दोनों ही एक ही बात है। यह हमारे रोज की दिनचर्या के लिए एक महत्वपूर्ण आवश्यकता बन गई है प्रातः काल से हर किसी को पत्र पत्रिकाओं/समाचार का इंतजार रहता है या यूं कहें कि उनकी दिनचर्या ही पत्र-पत्रिकाओं से शुरू होती है हमारे आस-पास व देश-विदेश की घटनाओं की जानकारी हमें पत्र-पत्रिकाओं से ही प्राप्त होती है हमें हर तरह की जानकारी इस्से मिलती है जैसे कि शिक्षा,मनोरंजन ,साहित्य ,आदि की प्रमुख खबर पत्र – पत्रिकाओं में प्रकाशित होती है ये हमारे जोवन का एक महत्वपूर्ण अंग सा बन गया है ।

पत्रिका क्या है, पत्र-पत्रिका का अर्थ: पत्र पत्रकारिता शब्द अंग्रेजी के “जर्नलिज्म-Journalism ” शब्द का हिंदी रूपांतरण है। ‘जर्नलिज्म, शब्द “जर्नल-Journal”से निर्मित है और इसका अर्थ “दैनिकी” , ” रोजनामचा “अर्थात जिसमे दैनिक कार्यो का विवरण हो ।आज जनरल शब्द “मैगज़ीन” “समाचार पत्र “यानी पत्रकारिता का अर्थ समाचार पत्र, पत्रिका से जुड़ा व्यवसाय ,समाचार संकलन ,लेखन, संपादन, प्रस्तुतिकरण ,विवरण ,आदि पत्र पत्रिकाओं के अर्थ में आता है।

पत्र पत्रिका की परिभाषा: बहुत से विद्वानों ने पत्र – पत्रिकाओं की कई परिभाषा दी है उनमें से
कुछ इस प्रकार है। जिसे हम दो भागों में बाटेंगे।

(1) पाश्चात्य परिभाषा

(2) भारतीय चिंतन परिभाषा

पाश्चात्य परिभाषा– “जनसंचार का माध्यम दुनिया का नक्शा बदल सकता है.”

भारतीय चिंतन परिभाषा– “पत्रकारिता पत्र पत्रिकाओं के लिए समाचार लेख आदि एकत्रित करने, संपादित करने,प्रकाशन, ओर आदेश देने का कार्य करता है “

पत्र पत्रिका का सामान्य परिचय और पत्रिका का इतिहास।

सबसे पहले पत्र पत्रिका वॉइसराय हिक्की द्वारा “बंगाल गजट “नाम से बंगाल में शुरू किया गया था लेकिन यह केवल अंग्रेजों के उपयोग साधन मात्र था. इसलिए हिंदी पत्र पत्रिकाएं सन 1826 में “उदन्त मार्तंड” नाम से प्रकाशित हुआ था परंतु इसे साप्ताहिक अखबार होने की बजह से इसे भी बंद कर दिया गया था फिर हमारे देश के लोगों ने अंग्रेजों के विरुद्ध जाकर कई पत्र पत्रिकाओं का संपादन किया जैसे बांग्ला दूत,केशरी,वंदे मातरम, आदि। पत्र-पत्रिकाओं का भारत में इतिहास लगभग 200 वर्ष का है। सुबह होते ही हमें अखबार की आवश्यकता होती है पत्र पत्रिकाएं रेडियो, टेलीविजन ,इंटरनेट, सोशल मीडिया ,व्यक्ति से लेकर समूह तक ओर देश से लेकर सारे विश्व को एकसूत्र में बांध दिया है।

पत्र पत्रिकाओं के लिए योग्यता और उसके उत्तरदायित्व

पत्रकारों को अपने कार्य में दोहरी भूमिका निभानी पड़ती है उसे पत्र पत्रिकाओं का संकलन भी करना पड़ता है और उसेे लिखना भी पड़ता है पत्र-पत्रिकाएं का कार्य ,और उसकी प्रस्तुतीकरण यह सब गुप्तचर तरीके से होता है एक अच्छे पत्रकार में मनोवैज्ञानिक और एक वकील जैसे गुण होने चाहिए।

पत्र-पत्रिकाओं में पत्रकारों के गुण इस प्रकार है

(१) विश्वासपात्र

(२) विश्लेषण क्षमता

(३) सक्रियता

(४) वस्तुनिष्ठता

(५) भाषा पर अधिकार

पत्र पत्रिका में पत्रकार के यह गुण होना अति आवश्यक है।

पत्र-पत्रिकाओं के प्रकार

पत्र-पत्रिकाओं के प्रकार को भी हम दो भागों में बाटेंगे.

(१) प्रकाशन के आधार पर.

(२) विषय विशेष के आधार पर

–> प्रकाशन के आधार पर
(१) स्थानीय पत्र पत्रिका

(२) प्रादेशिक पत्र पत्रिका

(३) क्षेत्रीय पत्र पत्रिका

(४) राष्ट्रपति पत्र पत्रिका

(५) अंतर्राष्ट्रीय पत्र पत्रिका

–> विषय विशेष के आधार पर

(१) राजनीतिक पत्र पत्रिका

(२) अपराध पर आधारित पत्र पत्रिका क्या है.

(३) साहित्य पत्र-पत्रिकाएं.

(४) शैक्षिक पत्रिकाएं.

घटना पर आधारित पत्र पत्रिकाएं भी होती हैं जोकि दो प्रकार की होती हैं जो इस प्रकार है.

(१) विशिष्ट पत्र-पत्रिकाएं.

(२) व्यापी पत्र पत्रिकाएं.

पत्र पत्रिकाओं के लाभ

पत्र-पत्रिकाएं हमारे बहुत उपयोग में आते है उसके कुछ लाभ इस प्रकार है:-

(१) पत्र-पत्रिकाएं आजादी का हथियार बना था

(२) पत्र-पत्रिकाओं से हमारा मनोरंजन होता है

(३) पत्र-पत्रिकाओं से देश विदेश की जानकारी प्राप्त हो जाती है

(४) पत्र-पत्रिकाओं से सम्यसायिक घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिल जाती हैं

(५) पत्र-पत्रिकाएं खेलों को एक अलग पहचान देता है

(६) पत्र-पत्रिकाएं बच्चों के लिए भी उपयोगी होता है

(७) पत्र पत्रिकाओं के विज्ञापन के जरिए हमें चीजों की जानकारी प्राप्त हो जाती है

(८) पत्र पत्रिकाओं से सरकार द्वारा निर्धारित योजना का पता चल जाता है

उपसंहार
पत्र-पत्रिकाएं आज की आवश्यकता है ना केवल हमारे जीवन में कई अच्छे बदलाव लाता है बल्कि हमारे जीवन पर एक अच्छी छाप भी छोड़ता है इसके केवल लाभ ही है ,कुछ लोग इसका गलत लाभ उठाते हैं वह उनके जीवन में नुकसान का आधार बनते हैं जिस प्रकार अगर हमारी आंख बंद कर दी जाए और पूछा जाए कि हमारे समाज हमारी दुनिया में क्या चल रहा है तो हम कुछ नहीं बता पाएंगे एक अंधे व्यक्ति के समान कुछ अनजान से रहेंगे ओर कुछ नही बता पाएंगे उसी प्रकार पत्र पत्रिकाएं हमारी आंखें खोलती है और कहती है कि देखो तुम्हारे आसपास और दुनिया में क्या चल रहा है इसे पढ़ो समझो और इसका लाभ उठाओ।

1 thought on “पत्र पत्रिकाओं के लाभ/महत्व पर निबंध”

Leave a Comment