गांधीजी की विचारधारा निबंध

महात्मा गांधीजी की विचारधारा पर निबंध।
Ideology of Gandhiji.

मोहनदास करमचंद गाँधी एक नाम या ये कह लीजिये की एक विचारधारा जिससे कौन नहीं परिचित है, अहिंसा एवं सत्य के सिद्धांत के जनक के रूप में आज भी उन्हें याद किया जाता है, हालाँकि गांधीजी की विचारधारा को शब्दों की माला में पिरोहना काफी मुश्किल कार्य है, जिसका मैंने एक छोटा सा प्रयास किया है। 

गांधीजी ने सबको सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पे चलने का सन्देश दिया उनका ऐसा मानना था कि व्यक्ति के विचारो में परिवर्तन ला कर बड़ी से बड़ी जंग जीती जा सकती है, गांधीजी ने अपने विचारो के माध्यम से राजनितिक, दार्शनिक, सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन किये, वे एक समाज सुधारक भी थे उन्होंने निची जाति के लोगो के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं छुआ-छूत का विरोध किया, निम्न्न जाति के लोगो को सर्वप्रथम उन्होंने ही हरिजन कह कर बुलाना प्रारंभ किया जिसका शाब्दिक अर्थ “ईश्वर के बच्चे” है।

गांधीजी की ऐसी विचारधारा थी कि राज्य को धर्म के मामले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए, उनके अनुसार ईश्वर तो सत्य एवं प्रेम का रूप हैं, उनका भी यही मानना था की सबका मालिक एक है बस सब ईश्वर की अलग अलग व्याख्या करते हैं, गांधीजी का स्वयं का जीवन मानव और समाज का वो नैतिक लेख है जिसके गर्भ दृष्टि से उनकी अहिंसा एवं सत्य की विचारधारा का प्रादुर्भाव हुआ।

गांधीजी द्वारा स्वरचित कुछ पंक्तियाँ मैं यहाँ बताना चाहूंगी जिसके माध्यम से उनकी विचारधारा को काफी हद तक समझा जा सकता है। 

मैं तुम्हे एक जंतर देता हूँ जब भी तुम्हे संदेह हो या तुम्हारा अहम् तुम पर हावी होने लगे तो यह कसौटी आजमाओ, जो सबसे गरीब और कमजोर आदमी तुमने देखा हो, उसकी शक्ल याद करो और अपने दिल से पूछो कि जो कदम उठाने का तुम विचार कर रहे हो, वह उस आदमी के लिए उपयोगी होगा क्या ? उससे उसे कुछ लाभ पहुंचेगा? क्या उससे वह अपने ही जीवन और भाग्य पर कुछ काबू रख सकेगा? यानि क्या उससे उन करोड़ो लोगो को स्वराज मिल सकेगा जिनके पेट भूखे आत्मा अतृप्त है? तब तुम देखोगे तुम्हारा संदेह मिट रहा है और अहम् समाप्त होता जा रहा है।

यदि हम वर्तमान में गांधीजी की विचारधारा के प्रभाव की बात करे तो वो आज भी जीवित है अभी हाल ही में गांधीजी के जन्मदिन की 150 वी वर्षगाँठ पर फिल्म निर्देशक राजू कुमार हिरानी ने एक लघु फिल्म का निर्देशन किया जिसके माध्यम से गांधीजी की विचारधारा को लोगो के सामने पेश किया, ये इस बात का घोतक है कि गांधीजी आज भी हमारे समक्ष परोक्ष रूप से उपस्थित हैं एक विचारधारा के रूप में।

गांधीजी पूंजीवादी विचारधारा के विरोधी रहे, वो शक्ति के विकेन्द्रीकरण में विश्वास रखते थे इसीलिए उन्होंने ग्राम पंचायतों को शक्तिशाली बनाने पे जोर दिया, उन्होंने हमेशा से राम राज्य की कल्पना की जहाँ हिंसा नहीं अहिंसा का बोलबाला हो, गांधीजी ने कहा था कि, “मैं उस राम में आस्था नहीं रखता जो रामायण में हैं मैं तो उस राम में आस्था रखता हूँ जो मेरे मन में हैं” उनके अनुसार भारत की सभी समस्याओं का समाधान अहिंसा में छिपा है।

गांधीजी का ऐसा मानना था की व्यक्ति को हर परिस्थिति में अपना धैर्य बनाये रखना चाहिए और कभी भी असत्य के मार्ग को नहीं अपनाना चाहिए, गांधीजी ने निज स्वार्थ के लिए कभी भी कोई कार्य नहीं किया वो कभी भी किसी लाभ के पद पे नहीं रहे उनका ऐसा मानना था की निज स्वार्थ मनुष्य के अंदर कायरता, लोभ, मोह जैसे दुर्गुणों का संचार करती है जिससे न हीं व्यक्ति का भला होता है और न ही उस समाज का जहाँ वो रह रहा है।

अंततः मैं यही कहना चाहूंगी गांधीजी की विचारधारा जो सत्य, अहिंसा, कर्तव्यपराण्यता, सहनशीलता एवं संवेदनशीलता पर आधारित थी जिसके बल पे भारत को जो २०० सालो तक अंग्रेज़ो का ग़ुलाम रहा, स्वतंत्रता मिली इस बात को प्रमाणित करता है की यदि ये सारे गुण एक व्यक्ति में उपस्थित हो तो वो अपने देश में सुधारवादी
अहिंसात्मक क्रांति ला सकता है।

जागृति अस्थाना-लेखक

#सम्बंधित:- Hindi Essay, Hindi Paragraph, हिंदी निबंध।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top