Hindi Essay Writing for Class 10, Class 9 and class 8 on current topics and on topics of national and international importance. Essays in Hindi for Competitive Exams like UPSC, Bank PO and other Government Exams
निबंध क्या है ? ‘निबंध’ शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है- नि+बंध। इसका अर्थ है भली प्रकार से बंधी हुई रचना। अर्थात वह रचना जो विचारपूर्वक, क्रमबद्ध रूप से लिखी गई हो। परिभाषा – ‘निबंध वह गद्य रचना है, जो किसी विषय पर क्रमबद्ध रूप से लिखी गई हो।
लेख और निबंध में क्या अंतर है? लेख और निबंध के बीच मुख्य अंतर है। निबंध को स्कूल या कॉलेज के शिक्षण के महत्वपूर्ण भाग के रूप में विस्तृत रूप में लिखा जाता है। दूसरी ओर, लेख एक सामग्री लेखन के रूप में लिखा जाता है। … दूसरी ओर, एक लेख में आमतौर पर विशेषज्ञों और लेखकों से कोटेशन नहीं होते हैं एवं यह मूल रूप से सारगर्भित सामग्री लेखन है।
निबंध एक लेख का विस्तृत रूप ही है, लेकिन हर लेख निबंध नही होता। … इसलिये निबंध का महत्व अधिक हो जाता है। निबंध लिखने का उद्देश्य किसी विषय-वस्तु को तर्क और तथ्यों के ढांचे में फिट करके उसे व्यवस्थित रूप देना है, ताकि उस विषय वस्तु को और अधिक गहराई से समझा जा सके।
“हिंदी निबंध लेखन” के विषय कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए।
सभी निबंधों को उनकी श्रेणियां में बाँटा गया है। जिससे आपको ढूंढ़ने में किसी प्रकार की समस्या न हो। यहाँ निबंध सभी वर्गों के छात्र के लिए है। निबंध लिखना एक महत्वपूर्ण विषय बन चुका है, खासतौर पर छात्रों के लिए। ऐसे कई अवसर आते हैं, जब छात्रों को विभिन्न विषयों पर निबंध की आवश्यकता होती है। निबंध लेखन के इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए हमने इन्हे तैयार किया है। हमारे द्वारा तैयार किये गये निबंध बहुत ही क्रमबद्ध तथा सरल हैं