सौभाग्य योजना पर निबंध

Rate this post

सौभाग्य योजना पर निबंध/saubhagya yojana essay in hindi

प्रस्तावना: हमारे देश में जहां बुलेट ट्रेन चल रही है वही आज भी ऐसे घर है जहां बिजली की सुविधा नहीं है हमारे देश में स्वतंत्रता 71 वर्ष बाद भी चार करोड़ से ज्यादा ऐसे करें घर है जहां बिजली कनेक्शन आज भी नहीं है आज भी 21 शताब्दी के दौर में लोग 18 वीं शताब्दी का जीवन जीने के लिए मजबूर है चार करोड़ घरों में आज भी मोमबत्तियां और लालटेन में लोगों के काम होते हैं आज भी गरीब परिवारों में महिलाएं शाम से पहले अपना काम कर लेती हैं और आज भी मोमबत्ती और लालटेन के सहारे बच्चे अपनी पढ़ाई करते हैं। कई ऐस गाँव हैं जहां तक सरकार की नजर शायद अभी तक गई भी नहीं होंगी उन गाँवों को तो शायद यह भी पता नहीं होगा कि बिजली क्या होती है क्या ऐसे बनेगा हमारा भारत नया भारत नहीं .सरकार को इनकी तरफ भी ध्यान देना होगा।

सौभाग्य योजना: यह सोच कर ग्रामीण और गरीब लोगों की सबसे बड़ी परेशानी बिजली की परेशानी को देखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक योजना का ऐलान किया जिसका नाम ‘सौभाग्य योजना’ है प्रधानमंत्री जी के अनुसार जिस प्रकार उज्ज्वला योजना में कई महिलाओं के जीवन में घर के चूल्हे की रोशनी गैस के रूप में आई है वही सौभाग्य योजना में ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए जीवन की तस्वीर बदलने में कामयाब रहेगी.

इस योजना का नाम: 25 दिसंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के समारोह के अवसर पर यह योजना शुरू की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ओर से घोषित की गई इस योजना का नाम’ प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना है, इस योजना का उद्देश्य 31 मार्च 2019 तक हर घर में बिजली कनेक्शन प्रदान करना है।

सौभाग्य योजना के लाभ
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चालू की गई योजना के निम्नलिखित लाभ है।

(1) सुरक्षा व्यवस्था इससे बेहतर होगी

(2) देश के सभी ग्रामीण और गरीब परिवारों जिन लोगों का नाम सामाजिक और आर्थिक जनगणना में है.
उन्हें मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाएगा

(3) हर समय बिजली उपलब्ध होने से शैक्षिक एवं स्वास्थ्य में सुविधा में सुधार होगा

(4) रोजगार के अवसर में वृद्धि होगी

(5) लोगों के जीवन स्तर पर सुधार होगा

(6) महिलाओं को विशेष रूप से रोज की दैनिक कार्यों में लाभ पहुंचेगा

(7) इसे शिक्षा के स्तर में भी सुधार होगा

(8) सौभाग्य योजना महिला और ग्रामीण बच्चों के लिए वरदान सिद्ध होगी

इस योजना का लाभ व्यक्ति कैसे उठा सकता है
सौभाग्य योजना का लाभ कोई भी ग्रामीण या गरीब व्यक्ति आसानी से उठा सकता है।

(1) इस योजना के द्वारा 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार व्यक्ति की पहचान होगी और वह इसका लाभ उठा सकता है

(2) इस योजना के अंतर्गत जिनके यहां बिजली कनेक्शन नहीं होंगे उनके पास ₹500 के भुगतान पर ही बिजली कनेक्शन मिल जाएगा वह भी 10 आसान किस्तों में

(3) इस योजना के अनुसार जिन व्यक्ति का सामाजिक और आर्थिक जनगणना नहीं हुई उन घरों को भी बिजली कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी

(4) बिजली कनेक्शन के लिए उसके आवेदन पत्र पर व्यक्ति की तस्वीर ही उसका प्रमाण पत्र होगा जो उसे बिजली कनेक्शन दिलवाएगा

(5) इस योजना के अंतर्गत दूरस्थ इलाकों में भी बिजली कनेक्शन पहुंचाया जाएगा

(6) इस योजना के अनुसार 2015 में प्रधानमंत्री द्वारा अपने भाषण में 1000 दिनों में से 18452 गांवों में बिजली पहुंचाई ,जाएगी और उन्हें बिजली कनेक्शन मिलेगा

(7) इस योजना के तहत केवल ₹50 प्रतिमाह बिजली का भुगतान करना होगा

सौभाग्य योजना की विशेषता
(1) 2019 तक इसके पास बिजली कनेक्शन नहीं होने 24 घंटे बिजली पहुंचाने की योजना है

(2) इस योजना के अंतर्गत ट्रांसफर ,तारो ,और मीटरों में सब्सिडी प्रदान की जाएगी

(3) इस योजना का कार्यक्रम विद्युत मंत्रालय के तहत होगा

(4) इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जिनके पास बिजली कनेक्शन नहीं है उन तक बिजली पहुंचाना है

(5) केरोसिन का प्रतिस्थापन होगा

(6) स्वस्थ सुविधा में सुधार होग

(7) सार्वजनिक शिक्षा सुधार होगा

(8) नौकरी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

(9) दैनिक जीवन में सुधार होगा विशेष रूप से महिलाओं के जीवन में सुधार होगा

उपसंहार
इस प्रकार हमारे देश में सरकार ने साबित कर दिया कि सभी व्यक्ति की तरफ सरकार का ध्यान रहता है चाहे वह कितने भी पिछड़े इलाके के क्यों ना हो सभी अंधेरों को अलविदा कहकर सौर ऊर्जा के सहारे घर -घर को उजाले में परिवर्तित करेंगे खास बात यह है कि इसमें किसी भी गरीब और पिछड़े व्यक्ति को कोई भुगतान नहीं करना होगा और सौभाग्य योजना का फायदा उठा सकता है. सरकार की इस योजना से गांव और शहर बिजली से रोशन होंगे

Leave a Comment